पीएम ने असम में देश के सबसे लंबे पुल का किया उद्घाटन

by TrendingNews Desk
Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न असम में देश के सबसे बड़े पुल का उद्घाटन किया। 9.2 किलोमीटर के इस धौला-सादिया पुल को ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी लोहित के ऊपर बनाया गया है। पुल का निर्माण वर्ष 2011 में शुरू हुआ था और इसपर करीब 950 करोड़ रुपए की लागत आई है। यह पुल असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ेगी। इस पुल के महत्व को इस बात से भी समझा जा सकता है कि इस पुल के जरिए भारतीय सेना चीन की सीमाओं से सटे अरुणाचल प्रेदश में आसानी से प्रवेश कर सकती है। इतना ही नहीं यह पुल 60-टन वजनी युद्ध टैंकों का भार वहन कर सकता है।

नरेंद्र मोदी