पाइपलाइन द्वारा नेपाल जाएगा तेल, पीएम मोदी ने किया उद्धाटन

by Mahima Bhatnagar
pm modi

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने मंगलवार को नेपाल पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन का उद्धाटन किया। यह दक्षिण एशिया की पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम उत्पादों की पाइपलाइन है। जिसका उद्धाटन पीएम मोदी ने केपी शर्मा ओली के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया।

इसे भी पढ़ें: इसरो ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया चंद्रयान-2, चांद पर बजेगा भारत का डंका

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, 2015 के विनाशकारी भूकंप के बाद जब नेपाल ने पुनर्निर्माण का बीड़ा उठाया, तो भारत ने पड़ोसी देश के नाते अपना हाथ मदद के लिए आगे बढ़ाया। मुझे बेहद खुशी है कि, गोरख और नुवाकोट जिलों में हमारे आपसी सहयोग से फिर सेघर बस रहे हैं। आम लोगों से सिरों पर छत आ रही है।

पीएम ने कहा कि, यह संतोष का विषय है कि, दक्षिण एशिया की यह पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन रिकॉर्ड समय मे पूरी हुई है। जितनी अपेक्षा थी, उससे आधे समय में यह बनकर तैयार हो गई है। इसका श्रेय नेपाल सरकार और हमारे संयुक्त प्रयासों को जाता है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का निधन, हर तरफ शोक की लहर

आपको बता दें कि, 2015 में आए भूकंप ने नेपाल की धरती को पूरी तरह से तबाह कर दिया था। झटके इतने तेज थे, कि कई लोग बेघर हो गए, वहीं कई लोगों ने अपनों को खो दिया। जिसका हरजाना कोई और कभी नहीं चुका सकता। इसका दर्द नेपाल के लोगों के दिलों में हमेशा रहेगा। लेकिन जिस तरह से नेपाल की मदद के लिए पड़ोसी देश सामने आए, उसके कारण आज नेपाल की जीवन रेखा वापिस उस दिशा में आनी शुरू हो गई है।