चीन के दो दिवसीय दौरे पर वुहान पहुंचे पीएम मोदी,आज होगी शी-जिनपिंग से मुलाकात

by TrendingNews Desk
नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर चीन के वुहान शहर पहुंच चुके हैं। जहाँ पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग के बीच 27 और 28 अप्रैल को चीन के वुहान शहर में अनौपचारिक बातचीत होगी। बता दे कि यह पहली बार है जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग किसी राष्ट्राध्यक्ष के लिए दो दिन तक राजधानी बीजिंग से बाहर होंगे। इससे पहले वह सिर्फ बहुपक्षीय सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए बीजिंग से बाहर होते थे।
चीन के उप विदेश मंत्री कांग जुआनयू ने कहा है कि चीन अपने स्वागत से भारत को चौंका देगा। मोदी का शानदार रेड कार्पेट स्वागत होगा। कांग के अनुसार वुहान शहर के अनौपचारिक माहौल को इसलिए चुना गया है ताकि दो दोस्तों के बीच दिल से दिल की बात हो सके। प्रधानमंत्री के साथ जिनपिंग यहां दो दिन तक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह स्वयं पीएम मोदी का स्वागत करेंगे।

रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वह दोनों देशों के रिश्तों की रणनीतिक और भविष्य के नजरिए से समीक्षा करेंगे। उम्मीद है कि दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों में सुधार और डोकलाम विवाद सहित कई जटिल मुद्दों पर मतभेदों को सुलझाने की कोशिश करेंगे। मोदी ने कहा कि वह राष्ट्रपति जिनपिंग से द्विपक्षीय एवं वैश्विक महत्व के कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा दोनों नेता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौजूदा एवं भावी परिस्थितियों के मद्देनजर राष्ट्रीय विकास को लेकर अपने दृष्टिकोण एवं प्राथमिकताओं पर भी बात करेंगे। चीन के उप विदेश मंत्री कांग जुआनयू ने कहा कि दोनों नेता आपसी विश्वास बहाल करने और बकाया मुद्दों को हल करने पर सहमति कायम करने की कोशिश करेंगे।

चीन की यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर अपने यात्रा की जानकारी आम जनता को दी। उन्होंने लिखा कि मैं चीन के वुहान की यात्रा पर जा रहा हूं, जहां 27 और 28 अप्रैल को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बैठक होगी ।

यह भी पढ़ें-उ.प्र.- कुशीनगर में बड़ा हादसा,13 बच्चों की मौत

पीएम मोदी की यात्रा की शुरुआत शुक्रवार को भारतीय समयानुसार दोपहर करीब पौने एक बजे से होगी। पीएम मोदी की पहली बैठक चीनी समयानुसार दोपहर 3.30 बजे होगी, जहां शी चिनपिंग हुवई प्रोविंसियल म्यूजियम में पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। चीन की इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी के साथ 6 प्रतिनिधिमंडल का एक समूह भी होगा। दूसरे राउंड की बैठक में ये प्रतिनिधि मंडल का समूह शामिल होगा।