पीएम मोदी के जीवन पर बनी शॉट वेब फिल्म, राष्ट्रपति भवन में होगी पहली स्क्रीनिंग

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रहे डायरेक्टर मंगेश हदावले ने एक शॉट फिल्म बनाई है। जिसका नाम है चलो जीते हैं। यह फिल्म भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनाई गई है। इस फिल्म में पीएम मोदी के बपचन को दिखाया जाएगा। जिसकी स्क्रीनिंग आज शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में की जाएगी। इस फिल्म को सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देखेंगे।

इसे भी पढ़ें: बिहार में सूखे के हालात को देखते हुए सरकार ने लिए यह अहम फैसले

फिल्ममेकर हदावले ने कहा कि, मैंने मोदी जी की नीतियों को प्रमोट करने के लिए फिल्म नहीं बनाई है। ये उनके जिंदगी के शुरूआत की कहानी है। मेरा बच्चों के साथ स्पेशल बॉन्ड रहा है इसलिए ऐसी कहानियां मुझे आकर्षित करती हैं।

इसे भी पढ़ें: बारिश के बाद मुंबई में फैला इस बीमारी का खतरा, रहें सावधान

इस मूवी में चाइल्ड आर्टिस्ट धैर्य दर्जी काम कर रहे हैं। मूवी आजादी के बाद के समय को दर्शाती है। जहां पर कई सिलसिलेवार घटनाएं एक बच्चे को देश के लिए कुछ करने को प्रेरित करती हैं। हदावले को इस फिल्म को बनाने का ख्याल पीएम मोदी की किताब सामाजिक समरसता पढ़ने के बाद आया।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में चली बीजेपी की हवा, शामिल हो रहे हैं लेफ्ट कार्यकर्ता