PMCH के हर वार्ड में खुलेगा दवा काउंटर

by TrendingNews Desk

पीएमसीएच में हर वार्ड में एक दवा काउंटर स्थापित करने का फैसला लिया गया है| ये फैसला संस्थान के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा के नेतृत्व में हुई बैठक के बाद लिया गया| दवा काउंटर के स्थापित होने से मरीजों को अस्पताल के बाहर या फिर जेनरिक दवाओं पर दवाओं के लिए नहीं जाना पड़ेगा और मरीजों को अस्पताल परिसर में ही दवा मिल जाएगी| बैठक में अस्पताल के हर वार्ड में एक दवा काउंटर स्थापित करने का फैसला लिया गया है| अस्पताल के दवा स्टोर से अब स्टाफ नर्सों को दवाइयां नहीं मिलेंगी बल्कि उनके जगह काउंटर पर ड्यूटी दे रहे फार्मासिस्टों को ही दवाएं दी जाएंगी| फिलहाल पहले चरण में तीन वार्डों में दवा काउंटर खोले जाने का फैसला लिया गया है|
बैठक में य़ह भी फैसला लिया गया कि बिना लिखित आवेदन के डॉक्टरों और नर्सों को अवकाश नहीं दिया जाएगा|