रातों-रात गोवा को मिला नया सीएम

by Mahima Bhatnagar
pramod sawant

नई दिल्ली। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद बीजेपी पर एक बहुत अहम जिम्मेदारी आ गई थी। बीजेपी ने इस समस्या का हल निकालते हुए सोमवार देर रात को प्रमोद सावंत को सीएम पद का उम्मीदवार चुना।

इसे भी पढ़ें: 2019 चुनाव: कांग्रेस की तरफ से जारी हुई उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट, अब तक इतने नाम तय

राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने यहां देर रात लगभग दो बजे राजभवन में 46 वर्षीय सावंत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सावंत के अलावा पर्रिकर के नेतृत्व वाली कैबिनेट का हिस्सा रहे 11 विधायकों ने भी मंत्रियों के रूप में शपथ ली। पहले यह शपथ ग्रहण समारोह सोमवार की रात 11 बजे होना था लेकिन कुछ कारणों के कारण इसमें विलंब हुआ।

इसे भी पढ़ें: 2019 लोकसभा चुनाव: इस मुद्दे पर गुस्साईं मायावती

सावंत गोवा विधानसभा के अध्यक्ष थे। इससे पहले सावंत ने कहा था कि उनकी पार्टी भाजपा ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। सावंत ने पत्रकारों से इस बात की पुष्टि की थी कि नई सरकार में दो उपमुख्यमंत्री होंगे।

इसे भी पढ़ें: गोवा सीएम का हुआ निधन, इस बीमारी से थे पीड़ित

कांग्रेस पर फिर भारी पड़े गडकरी :

गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पारीकर के निधन के बाद राज्य सरकार पर आए संकट को भाजपा ने बेहतर सूझबूझ से टाल दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर अहम भूमिका निभाई और दोनों प्रमुख सहयोगी दलों गोवा फारवर्ड पार्टी (जीएफपी) व महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) को साधने में सफलता हासिल की। इससे बीते दो दिनों से सबसे बड़े दल के नाते सरकार बनाने का दावा ठोक रही कांग्रेस को एक बार फिर मायूस होना पड़ा है। गडकरी ने रात से ही बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया। सोमवार सुबह गडकरी भाजपा नेता व विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत को नया नेता चुनने व जीएफपी व एमजीपी के नेताओं को उप मुख्यमंत्री पद के लिए तैयार करने में सफल रहे।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को अमेरिका ने दिया जोर का झटका