क्या है वह कारण जिसके कारण प्रिंस हैरी हुए अपने खानदान से अलग

by Jiya Iman
prince Harry

प्रिंस हैरी का अपने खानदान से अलग होना दुनिया भर के लोगों को चौंका गया । वह ब्रिटेन के ऐसे शाही खानदान से ताल्लुक रखते हैं जिनका राज आज भी ब्रिटेन पर है । महारानी एलिजाबेथ पिछले 67 सालों से ब्रिटेन के राज सिंहासन पर राज कर रही हैं और इस समय उनकी आयु लगभग 93 वर्ष हो चुकी है । ऐसे में उनके पोतेप्रिंसहैरी ने खुद को अपने खानदान से अलग करने का ऐलान किया तो सभी लोग उत्सुक हो गए कि आखिर प्रिंसहैरीने यह फैसला क्यों लिया और वहकौन सा कारण है जिसकी वजह से उन्होंने इतना बड़ा निर्णय लिया।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: नमस्ते करना हुआ ट्रेंड प्रिंस चार्ल्स से लेकर ट्रंप , ऐसे एक दूसरे से मिल रहे लोग

प्रिंस चार्ली इस वजह से हुए अपने खानदान से अलग

प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगनमार्कल एक स्वतंत्र जीवन जीना चाहते हैं । इसीलिए दोनों ने राजपरिवार से मिली वरिष्ठता छोड़ने का ऐलान किया है । यह एलान उन्होंने अपनी वेबसाइट और इंस्टाग्राम पर यह कहते हुए किया था कि वह अपने शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्यके पद से अलग हो रहे हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने के लिए अपनी योजनाएं भी बना रहे हैं । ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मेगनमार्कल को ब्रिटेन का शाही रहन-सहन शुरू से हीपसंद नहीं आया था। और अब बच्चा हो जाने के बाद वहअपनी स्वाभाविक दुनिया में वापस लौटना चाहती है ।

इसे भी पढ़ें: कोरोना का खौफ: दुनिया से कटा भारत, इन देशों के वीजा रद्द

शाहीपरिवार के अजीबोगरीब नियम

Prince harry and megan

अगर रानी खड़ी होती है तो वहां पर उपस्थित सभी लोगों को खड़ा होना पड़ता है ।

अगर आप रानी के साथ खाना खा रहे हैं तो रानी के आखिरी निवाला खाने के बाद टेबल पर उपस्थित कोई भी व्यक्ति फ़िर खाना नहीं खा सकता ।

रानी का अभिवादन करने के लिए पुरुष को अपनी गर्दन झुकाने पड़ती है और महिलाओं को हल्की सी गर्दन झुका कर अभिवादन करना पड़ता है ।

परिवार के दो वारिसएक साथ सफ़र नहीं कर सकते चाहे वह बाप-बेटे ही क्यों ना हो ।इस तरह का नियम उत्तराधिकारी की सुरक्षा के लिए बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें: आखिर भारत में कब थमेगा कोरोना का कहर, 112 मामले आए सामने

प्रिंस हैरीऔर मेगनमार्कलअपने बेटे के साथ टाइम बिताना चाहते हैं

शाही परिवार का जीवन और उनका रहन-सहन ठाट-बांट हर किसी को लुभाता है लेकिन उसके अंदर कितनी घुटन होती है यह उनके साथ रहने वाला इंसान ही समझ सकता है । प्रिंसहैरी और मेगनमार्कल अपने 8 महीने केबेटेआर्चीके साथ समय बिताना चाहते हैं इसलिए उन्होंने इस शाही परिवार से अलग होने का निर्णय किया ।