पी.वी. सिंधु ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली बनी पहली महिला खिलाड़ी

by Upasana Verma
pv sindhu

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने इतिहास रचते हुये बीडब्लयुएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी। बीडब्लयुएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 प्रतियोगिता 19 अगस्त से 25 अगस्त तक सेंट जैकबशाळे , बेसल ,स्विट्ज़रलैंड में खेला जा रहा था। 24 वर्षीया भारतीय खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने यह स्वर्ण पदक जापान की नोजोमी ओकुहारा को फाइनल में हराकर जीता। पी.वी. सिंधु तथा नोजोमी ओकुहारा के बीच यह फाइनल मैच 38 मिनट तक चला जिसमे पी.वी. सिंधु ने नोजोमी ओकुहारा को 21-7 तथा 21-7 अंकों से हराकर यह फाइनल मैच जीता। भारतीय खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने फाइनल्स में जगह बनाने के लिए विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी चीन की चेन यु फेई को सेमी फाइनल में 21-7 तथा 21-14 अंकों से हराया।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी ने अगस्त महीने में खोए ये दिग्गज नेता

भारतीय खिलाड़ी पी वी सिंधु पिछले पांच सालों से बीडब्लयुएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही हैं। अब तक पी वी सिंधु ने बीडब्लयुएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो ब्रोंज पदक दो सिल्वर पदक तथा एक स्वर्ण पदक जीते हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु पहली भारतीय महिला है जिन्होंने बीडब्लयुएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में महिला सिंगल में स्वर्ण पदक जीता है। पी वी सिंधु ने अपना स्वर्ण पदक अपनी मां को समर्पित किया है तथा कोच पुलेला गोपीचंद और सपोर्टिंग स्टाफ को धन्यवाद दिया। वही बीडब्लयुएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 के पुरुष सिंगल्स में भारतीय खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने ब्रोंज पदक जीता है।

बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंध की इस ऐतिहासिक जीत के बाद संपूर्ण देश बहुत खुश है तथा लोगों ने ट्विटर के माध्यम से बधाईयाँ दी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, बीजेपी नेता राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गाँधी, अभिनेत्री तापसी पन्नू, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, अभिनेता शाहरुख़ खान, अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, अभिनेता सोनू सूद, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सान्या नेहवाल तथा अन्य सेलिब्रिटीज ने पी वी सिंधु को उनकी जीत पर बधाई दी।