यूपी ट्रेन हादसा: पटरी से उतरी फरक्का एक्सप्रेस की 9 बोगियां, 7 की मौत कई घायल

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। रायबरेली के पास हरचंदपुर में न्यू फरक्का एक्सप्रेस की कुछ 9 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय डीएम और अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं। इसके अलावा हादसे की जांच के लिए यूपी एटीएस भी पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में ब्लास्ट, 9 की मौत कई घायल

आपको बता दें कि रायबरेली यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र भी है। बताया जा रहा है कि ये ट्रेन मालदा से नई दिल्ली की ओर जा रही थी। तभी इंजन सहित कुल 9 बोगियां पटरी से उतर गई। ये ट्रेन हरचंदपुर स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर ही पटरी से डिरेल हुई।

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि: इस समय करें कलश स्थापना, यह है पूजा का उत्तम मुहूर्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से मृतकों के परिजनों 2 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने का ऐलान किया गया है। हादसे के बाद मदद के लिए प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं।