अविश्वास प्रस्ताव: आज पूरी होगी राहुल की ‘मुराद’, PM के सामने खुलकर बोलने का मिलेगा मौका!

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वैसे तो कई बार पीएम मोदी पर निशाना साध चुके हैं लेकिन, बीते दिनो उन्होंने कुछ ऐसी बात कही जिसको सुनकर सब हैरान रह गए। राहुल गांधी ने अमेठी के दौरे के दौराम पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, अगर मैं 15 मिनट संसद में भाषण दूं तो पीएम मोदी मेरे सामने खड़े भी नहीं हो पाएंगे। उनकी यह मुराद आज पूरी होने जा रही है।

इसे भी पढ़ें: आरबीआई ने जारी की 100 के नए नोट की पहली तस्वीर

दरअसल, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को आज अविश्वास प्रस्ताव पर अपने विचार रखने के लिए 38 मिनट का समय दिया गया है। कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी और सदन में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस प्रस्ताव पर बोल सकते हैं। वहीं सदन में बहुमत वाली सत्तारूढ़ बीजेपी को चर्चा में तीन घंटे और 33 मिनट का समय दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: 20 जुलाई से शुरू होगा बिहार विधानमंडल मानसून सत्र, सरकार को ऐसे घेरेगा विपक्ष

पीएम ने किया था पलटवार

राहुल गांधी के 15 मिनट मांगने वाले बयान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया था। बीते दिनों प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के चुनाव प्रचार के दौरान कहा कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे चुनौती दी है कि अगर वह 15 मिनट संसद में बोलेंगे तो मैं वहां बैठ नहीं पाऊंगा, लेकिन वह अगर 15 मिनट बोलेंगे यह भी बड़ी बात है और मैं बैठ नहीं पाऊंगा तो मुझे याद आता है कि क्या सीन है।’

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: खाई में गिरी बस, 14 की मौत, कई घायल

प्रधानमंत्री ने तंज करते हुए कहा था कि हम कांग्रेस के अध्यक्ष के सामने नहीं बैठ सकते हैं, आप नामदार हैं हम कामदार हैं। हम तो अच्छे कपड़े भी नहीं पहन सकते हैं आपके सामने कैसे बैठेंगे। पीएम ने तंज कसते हुए कहा, ‘आप (राहुल) जिस भाषा में भी बात कर सकें, हाथ में कागज लिए बगैर कर्नाटक सरकार की उपलब्धियां ही जनता के सामने बोल दीजिए।’ पीएम मोदी यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि राहुल बिना कागज के 15 मिनट केवल बोलकर दिखाएं। राहुल गांधी 15 मिनट में केवल 5 बार विश्वेश्वरैया का नाम लेकर दिखाएं।

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा हादसा: प्रशासन के ऊपर लटकी सवालों की तलवार, पहले से ही थी इस बात की जानकारी