चारा घोटाला मामला: लालू के भाग्य का फैसला आज

by TrendingNews Desk
राजद

चारा घोटाले में दोषी पाए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज सजा सुनाई जाएगी। सीबीआई की विशेष अदालत में लालू समेत 16 लोगों को 23 दिसंबर को चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख़, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में दोषी ठहराया था। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत अन्य 5 आरोपी बरी कर दिए गए हैं। जिन लोगों को सजा सुनाई जानी है, उनमें उस समय के तत्कालीन आईएस अफसर भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-बिहार: अभी और कंपकपाएगा ठंड का कहर

गौरतलब है कि सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव को धोखाधड़ी करने, साजिश रचने और भ्रष्टाचार के आरोप में आईपीसी की धारा 420, 120-बी और पीसी एक्ट की धारा 13(2) के तहत दोषी ठहराया था।
वहीं इस मामले में लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने कहा है कि मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं जो होगा देखा जाएगा। भगवान पर भरोसा है वो मेरे पिता के हक में ही फैसला देंगे।