दिल्ली-एनसीआर की बारिश में तालाब बनी सड़कें, लोगों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के लोगों की गुरूवार की सुबह बारिश के साथ हुई। इस 3 से 4 घंटे की बारिश ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया। आलम ऐसा था जहां भी देखो वहां सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था, फ्लाइओवर नहर में तब्दील हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: बिहार में सक्रिय हुआ मानसून, 28 जुलाई से हो सकती है झमाझम बारिश

गाजियाबाद के वसुंधरा में वार्तालोक सोसायटी की सड़क ऐसी धंसी कि उसमें पानी झरने की तरह गिरने लगा। बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह जाम की वजह से गाड़ियां रेंगती नजर आईं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में सुबह से मुसलाधार बारिश जारी, कई जगह लगा लंबा जाम

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में बादलों की स्थिति जैसे पहले थी वैसे ही रहेगी। शाम चार बजे के बाद बारिश रूकने के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान आम चुनाव: इमरान खान ने किया इन दिग्गजों को क्लीन बोल्ड, बन सकते हैं पीएम!

पानी-पानी हुई दिल्ली-एनसीआर

जब बारिश नहीं हो रही थी तो लोग गर्मी से परेशान थे। अब बारिश हुई है तो लोग जाम और सड़को पर भर पानी से परेशान है। क्योंकि बारिश के मौसम में दिल्ली की सड़को का आलम ऐसा हो जाता है कि आप कही भी जाए बिना जाम में फंसे कही भी नहीं पहुंच सकते।

इसे भी पढ़ें: बिहार शेल्टर होम मामला: रेप के बाद बच्चियों को किया जाता था गर्भपात के लिए मजबूर