छठ के मौके पर लालू के घर पसरा सन्नाटा, राबड़ी बोली दोनों बेटे होंगे साथ तब होगी पूजा

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। आस्था का महापर्व छठ की रौनक हर तरफ दिखाई दे रही है। बिहार से लेकर दिल्ली तक इस त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के घर सन्नाटा पसरा हुआ है। हर साल लालू यादव के घर की छठ पूजा खबरों में छाई रहती है।

इसे भी पढ़ें: बिहार: चिराग पासवान के बाद अब सुशील मोदी ने किया कुशवाह से किनारा

लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है। हर बार राबड़ी देवी अपने आवास पर ही अर्ध्य अर्पण करती थी, और हर पल की जानकारी लालू मीडिया वालो के सामने पेश करते थे। लेकिन इस बार वहां सन्नाटा पसरा हुआ है।

इसे भी पढ़ें: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छठ का त्योहार, पूजन सामग्री से सजे बाजार

आपको बता दें कि लालू यादव जेल में हैं, वहीं राबड़ी देवी तेजप्रताप और बहू ऐश्वर्या राय के बीच तलाक की खबरों से आहत होकर छठ नहीं मना रही हैं. उनका कहना है कि वो छठ तभी करेंगी जब तेजस्वी और तेज प्रताप यादव दोनों ही घर पर रहेंगे। बता दें कि छठ को लेकर राबड़ी आवास पर लोगों की भीड़ लगी रहती थी।

इसे भी पढ़ें: … नहीं रहे केंद्रीय मंत्री अंनत कुमार, पीएम ने जताया शोक, झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

लालू-राबड़ी की सातों बेटियां, दामाद और नाती-नातिन सहित सभी नाते-रिश्तेदार छठ की पूजा के लिए घर आ जाते थे। पूजा का प्रसाद खाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती थी।

इसे भी पढ़ें: 2019 चुनाव: चिराग की चुप्पी और उपेंद्र कुशवाह की नाराजगी से एनडीए में फंसा सीट बंटवारे का मुद्दा