बिहार विधानसभा में उठा यौन शोषण का मामला, जमकर हुआ हंगामा

by Mahima Bhatnagar
bihar

पटना। बिहार विधानसभा में मंगलवार को एक मुद्दे के गूज सुनाई दी वो था लड़कियों का यौन शोषण। इस मद्दे को लेकर हो रहे हंगामे के कारण सदन को दो बजे तक स्थगित करना पड़ा। लेकिन जैसे ही दोबार सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस छिड़ गई।

इसे भी पढ़ें: ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल से लोग परेशान, मंडी में बढ़े सब्जी और फलों के दाम

सदन में विपक्ष ने किए वार पर वार

सदन की बैठक शुरू होने के तुरंत बाद कांग्रेस, भाकपा और राजद समेत विपक्षी दलों के विधायक अपनी-अपनी जगह पर खड़े हो गए। उनमें से कई सदस्य सरकार विरोधी नारे लगाते हुए विधानसभा अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए और मुजफ्परपुर आश्रय गृह मामले पर चर्चा की मांग करने लगे।

इसे भी पढ़ें: मराठा आंदोलन: हिंसक हुए प्रदर्शनकारी, फूंकी बस, दो की मौत कई घायल

विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से कहा, यह महत्वपूर्ण मद्दा है जिसपर अविलंब चर्चा की जरूरत है। प्रशासन जिम्मेदार से बचने की कोशिश कर रहा है। जो भी कार्रवाई की गई है। वह अदालत के निर्देश पर की गई है।

इसे भी पढ़ें: बिहार में सूखे के हालात को देखते हुए सरकार ने लिए यह अहम फैसले

उन्होंने बात को आग बढ़ाते हुए कहा कि, ऐसा लग रहा है कि सरकार दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है। सरकार कहती है की महिलाएं सुरक्षित हैं, अगर वो इतनी ही सुरक्षित है तो अपराध थमने का नाम क्यों नहीं ले रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: बारिश के बाद मुंबई में फैला इस बीमारी का खतरा, रहें सावधान