दूल्हे ने पी शराब,दुल्हन ने कहा ‘बाय-बाय’

by TrendingNews Desk

बिहार में शराबबंदी के बाद जैसे-जैसे लोगों में जागरुकता आ रही है उसका असर भी अब देखने को मिल रहा है| इसके सबसे ज्यादा असर सामाजिक तौर पर देखने को मिल रहा है शादी करने वाली दुल्हनें ऐसे शराबी दूल्हों के साथ सात फेरे लेने से साफ इनकार कर रही हैं| ताजा मामला मुजफ्फरपुर के किनारू पंचायत का है जहां दुल्‍हा धूमधाम से बारात लेकर दुल्‍हन के घर पहुंचा। इस बीच ‘मस्‍ती के दो पैग’ भी लगा लिए। फिर तो दूल्हे को खुद पर भी काबू न रहा। जयमाला की रस्‍म के लिए लड़खड़ाते कदमों से स्‍टेज पर चढ़ तो गए, लेकिन दुल्‍हन को माला नहीं पहना सके। इसके बाद माला दुल्‍हन पर फेंक दी। घटना से सदमे में आई दुल्‍हन ने दुल्‍हे को स्‍टेज पर ही खरी-खोटी सुनाई और शादी से इन्‍कार कर दिया।
घटना मुजफ्फरपुर के मनिहारी थाना क्षेत्र की किनारू पंचायत की है। वहां मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड निवासी राजीव रंजन के पुत्र अर्जुन राम की बारात आई थी। दरवाजे पर रस्म अदायगी के बाद दूल्हे को जयमाला स्टेज पर पहुंचाया गया। वहां दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला पहनाई। मगर, दूल्हे ने नशे की हालत में माला दूल्हन के शरीर पर फेंक दिया।
घटना से दुल्‍हन को गुस्‍सा आ गया। उसने दुल्‍हे को स्‍अेज पर नशेड़ी कहते हुए शादी से इन्‍कार कर दिया। गांव के लोग भी आक्रोशित हो गए। देखते-देखते स्थिति बिगडऩे लगी। दुल्‍हन पक्ष ने दूल्हे व उसके रिश्तेदारों को बंधक बनाकर शादी में हुए खर्चे की भरपाई की मांग रखी। पंचायत में खर्च की रकम लौटाने पर सहमति बनी।