शहाबुद्दीन नहीं कराएंगे लाई डिटेक्टर,नार्को टेस्ट!

by TrendingNews Desk

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपी शहाबुद्दीन ने ब्रेन मैपिंग टेस्ट,नार्को टेस्ट और लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने से साफ इनकार कर दिया है| दिल्ली के तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए मुजफ्फरपुर की सीबीआई की विशेष अदालत में उनकी पेशी हुई| कोर्ट में आज शहाबुद्दीन की लाई डिटेक्टर टेस्ट,नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट के लिए सीबीआई की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई हुई|
पेशी के दौरान शहाबुद्दीन ने इस टेस्ट का विरोध किया और उन्होंने कोर्ट को बताया कि आठ दिनों की रिमांड में सीबीआई के सवालों का उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया है| शहाबुद्दीन ने कहा कि जब सवालों के सही जवाब दे दिए हैं, तो ऐसी स्थिति में इन टेस्टों का कोई औचित्य नहीं है| उन्होंने कोर्ट से प्रार्थना की कि रिमांड अवधि में सीबीआई ने उनसे जो पूछताछ की उसका रिकॉर्ड मांग कर देखा जाए| इसके बाद जो कोर्ट आदेश देगा, उसे वो मानने के लिए तैयार हैं|
शहाबुद्दीन ने सीबीआई पर इस मामले में फंसाने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है,जबकि वो इस मामले में पूरी तरह निर्दोष हैं| वहीं सीबीआई का इस मामले में कहना है कि शहाबुद्दीन मामले में पूरी तरह सहयोग नहीं कर रहे हैं|