शाहरुख़ खान ने लांच की मीर फ़ाउंडेशन की वेबसाइट

by Mahima Bhatnagar
srk

बॉलीवुड अभिनेता ने फादर्स डे के मौके पर एन. जी. ओ. , मीर फाउंडेशन की वेबसाइट को लांच किया । इस फ़ाउंडेशन को अभिनेता शाहरुख़ खान ने अपने पिता, ‘मीर ताज मोहम्मद खान’ के नाम पर स्थापित किया गया है। यह फ़ाउंडेशन एसिड अटैक की शिकार हुई महिलाओं की सहायता और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए स्थापित किया गया है। वेबसाइट के मुताबिक यह फ़ाउंडेशन 2013 में विभिन्न स्टेकहोल्डर्स की सहायता से खोला गया था । इस फाउंडेशन के पार्टनर्स- ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क नई दिल्ली, मसिना हॉस्पिटल मुंबई, मेक लव नॉट स्कार्स नई दिल्ली, एसिड सरवियर्स फाउंडेशन इंडिया कोलकाता, नेशनल बर्न सेण्टर मुंबई, स्माइल फाउंडेशन, सेवा गुजरात, अतिजीवन फाउंडेशन बंगलोर, टाटा मेमोरियल सेंटर्स इम्पैक्ट फाउंडेशन मुंबई, सेंट जूड इंडिया चाइल्डकैअर सेण्टर कोलकाता हैं । यह फ़ाउंडेशन एसिड अटैक से होने शारीरिक समस्याओं के लिए भी आर्थिक सहायता और चिकत्सिक सहायता मुहैया कराता है ।

इसे भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने मलाइका संग शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी ,कही बड़ी बात

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान ने मीर फ़ाउंडेशन की ऑफिसियल वेबसाइट के लाँच करने की सूचना के साथ उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया की “ मीर फ़ाउंडेशन जिसका नाम मैंने अपने पिता ‘मीर ताज मोहम्मद खान’ के नाम पर रखा है का उद्देश्य एक ऐसे नेटवर्क को बनाना है जो महिलाओं की हमेशा सहायता करे। इस फ़ाउंडेशन की वेबसाइट को दुनिया से अवगत कराने के लिए फादर्स डे से अच्छा कोई दिन नहीं है।”

इसे भी पढ़ें: फानी तूफान बना लोगों के लिए आफत

मीर फ़ाउंडेशन की वेबसाइट पर अभिनेता शाहरुख़ खान ने लिखा की मीर फ़ाउंडेशन के माध्यम से, सहायता के इस नेटवर्क से पीड़ित महिलाओं की मदद की जा सकती है।  इस साल इंटरनेशनल वीमेन डे के दिन मीर फ़ाउंडेशन द्वारा ‘टुगेदर ट्रांसफोर्मेड’ कैंपेन लगाया था जिसके तहत करीबन 50 एसिड अटैक सरवाइवर्स की सर्जरी की गयी थी। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान को उनके समाजसेवी कार्यों के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ, लंदन द्वारा फिलानथ्रॉपी में डॉक्टरेट डिग्री द्वारा भी नवाजा जा चुका है।