बीजेपी के शत्रु के फिर बिगड़े सुर-ताल, तेजस्‍वी को बताया बिहार का भविष्‍य

by Mahima Bhatnagar

बिहार। बॉलीवुड स्टार और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर अपनी पार्टी दिशा बदलते दिखाई दिए। शत्रुघ्न ने लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य बताया। उन्होंने कहा मैं कम बोलता हूं लेकिन जब बोलता हूं तो सच और सटीक बोलता हूं, और अगर मेरा सच बोलना बगावत है तो, समझ लो की मैं बागी हूं।

इसे भी पढ़ें: अतंरराष्ट्रीय योग दिवस: पीएम मोदी ने देहरादून में 50 हजार लोगों के साथ किया योग

आपकों बता दें कि, शत्रुघ्न सिन्हा कुछ दिन पहले इफ्तार पार्टी में तेजस्वी के साथ दिखाई दिए थे। वो फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर हुई, लोगों ने उनपर कई सवाल उठाए थे।

देशहित के लिए राजनीति में आया

शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि वे, 34 सालों से भाजपा के साथ हैं, लेकिन कभी भी उन्होंने सरकार से कोई मदद नहीं मांगी।क्योंकि मेरा मानना है कि जब आप समर्थ है हर चीज से तो आपको सरकार का सहारा क्यों लेना है। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने का उनका उद्देश्‍य देशहित रहा है और उन्‍होंने अब तक जो भी बातें की हैं, देश हित में की हैं। वे बातें दल या व्यक्ति विशेष के विरोध में नहीं की हैं।

इसे भी पढ़ें: इलाज के लिए मुंबई पहुंचे लालू यादव, एशियन हार्ट अस्पताल में चलेगा इलाज

नोटबंदी व जीएसटी पर उठाए सवाल

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने पीएम मोदी द्वारा लिए गए अहम निर्णय पर सवाल उठाते हुए कहा कि, नोटबंदी व जीएसटी तानाशाही रवैया था। इससे आम जनता का कोई फायदा नहीं होने वाला था, बल्कि इस निर्णय ने उनकी मुश्किलों को दोगुना कर दिया। लाइनों में खड़े रहना, बैंको में धक्के खाना।

टिकट की परवाह नहीं

पार्टी नीतियों के खिलाफ बोलने की बाबत सवाल पर उन्‍होंने कहा कि वे दल या व्‍यक्ति के पक्ष-विपक्ष में नहीं, देशहित में बोलते हैं। लेकिन, सच कई लोगों को पसंद नहीं आता। राजनीति में सच बोलने वालों को दरकिनार कर दिया जाता है। ऐसे में आगामी लोकसभा चुलाव में भाजपा का टिकट नहीं मिलने की आशंका पर उन्होंने कहा कि वे ऐसी बातों की परवाह नहीं करते।