शुभ मंगल ज्यादा सावधान का ट्रेलर रिलीज, कॉमेडी के साथ गे-रोमांस भी आएगा नजर

by Upasana Verma
Shubh-mangal-savdhan

नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज की जानकारी खुद आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी और जानकारी शेयर करते हुआ लिखा, “जीतेगा प्यार, मानेगा पूरा परिवार”। इस फिल्म में आयुषमान खुरान के साथ-साथ वेब चैनल टीवीएफ के कलाकार ‘जीतू भैया’ उर्फ जितेंद्र कुमार भी लीड रोल में नजर आएंगे। जितेंद्र कुमार इस फिल्म के साथ बतौर लीड आर्टिस्ट बॉलीवुड में अपना डेब्यु कर रहे हैं। इस फिल्म के डाइलॉग और सभी कलाकारों की एक्टिंग काफी दमदार है।

इसे भी पढें: दीपिका से सलमान तक, ये वो मौके जब स्टार्स का किया गया बहिष्कार

ट्रेलर है काफी मजेदार

फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान गे-लव स्टोरी पर आधारित है। इस ट्रेलर में ये दिखाया गया है किस प्रकार दोनों ही किरदार होमोसेक्सुयल होने की बात और आपस में पनपते प्यार की बात अपने परिवार को समझाने को कोशिश कर रहे हैं। यह फिल्म कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस से परिपूर्ण फिल्म है जो की होमोसेक्सुयेलटी से संबन्धित महत्वपूर्ण और जरूरी मैसेज दे रही हैं। फिल्म के दो मिनट 50 सेकेण्ड्स के ट्रेलर की बात करें तो फिल्म की शुरुआत आयुषमान खुराना से पूछे जा रहे सवाल, “एक बात बातओ बेटा, ये कब डीसाइड किया की ‘ये’ बनोगे” से होती है। जिसके उत्तर में अभिनेता कहते हैं की , “ ‘ये’ नहीं कहते, गे कहते हैं”।

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना कार्तिक सिंह का किरदार निभा रहे हैं जो की अमन त्रिपाठी उर्फ जितेंद्र कुमार के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे। कॉमेडी और ड्रामा की शुरुआत तब शुरू होती है जब दोनों किरदार अपने प्यार के बारें में अपने परिवार को बताते हैं और इस बात को अमन त्रिपाठी के माता-पिता (नीना गुप्ता और गजराज राव) मानने के लिए तैयार ही नहीं होते की उनका बेटा गे है। इसी के साथ आशिक दीवाने (कार्तिक सिंह) और समाज और परिवार से पीड़ित दीवाने (अमन त्रिपाठी) की अड़चनों और कॉमेडी से भरा सफर शुरू होता है।

इसे भी पढ़ें: 2020 में बॉलीवुड की ये जोड़ियां लेगी सात फेरे!

शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म की कहानी को हितेश केवल्य द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। यह फिल्म प्रोड्यूसर आनद एल राय की प्रॉडक्शन कंपनी येल्लो कलर प्रॉडक्शन, प्रोड्यूसर भूषण कुमार की प्रॉडक्शन कंपनी टी-सीरीज, कृष्ण कुमार और हिमांशु शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की गयी है। इस फिल्म में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर स्पेशल अप्पीरियन्स देंगी।  यह फिल्म 21 फरवरी 2020 को रीलीज़ होगी। इस फिल्म के अलावा आयुष्मान खुराना निर्देशक सूजित सिरकार द्वारा निर्देशित फिल्म गुलाबो सिताबो में अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आएंगे तथा यह फिल्म फरवरी 2020 के अंत तक रीलीज़ हो सकती है।