सीवान: बिजली विभाग की लापरवाही से गई एक और मिस्त्री की जान

by TrendingNews Desk
करंट से मौत

सीवान: जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के माहपुर में बुधवार को बिजली का काम करने के दौरान करंट लगने से एक मिस्त्री की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक़ विद्युत् सप्लाई में दिक्कत की शिकायत आने के बाद मिस्त्री रामप्रवेश महतो  सटडाउन लेकर 200 केबी के ट्रांसफार्मर को ठीक करने चढ़े थे। इसी बीच किसी ने बगैर सूचना के विद्युत् आपूर्ति चालू कर दी, जिससे उसकी मौत ट्रांसफार्मर पर हीं झुलस कर हो गई। घटना के बाद उसकी लाश करीब दो घंटों तक ट्रांसफार्मर पर हीं लटकी रही। करीब 2 घंटे  बाद सराय ओ पी थाना एवं बिद्युत विभाग की सहायता से शव को नीचे उतारा गया।

फिलहाल पुलिस ने माला दर्ज कर छान शुरू कर दी है। वही विभाग के अन्य कर्मचारी इस बात से अनजान हैं कि अचानक ट्रांसफार्मर में विद्युत आपूर्ति कैसे शुरू हो गई।

बता दें 10 दिनों के अन्दर सराय ओपी थाना क्षेत्र में ये ऐसी दूसरी घटना है जब पोल पर चढ़ कर काम करने के दौरान किसी मिस्त्री की मौत करंट लगाने से हुई है। इससे पहले हरदिया मोड़ पर विधुतीकरण का काम कर रहे मिस्त्री हजरत अली की मौत भी करंट लगने से हो गई थी।

(सीवान से पुष्कर की रिपोर्ट)