बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित मंदिर में जलाभिषेक के दौरान मची भगदड़, कई लोग घायल

by Mahima Bhatnagar

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित गरीबनाथ मंदिर में सोमवार की सुबह अचानाक भगदड़ मच गई जिसमें करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें कुछ कांवडियां और महिला-बच्चे भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सावम का तीसरा सोमवार होने की वजह से मंदिर में करीब 2 लाख श्रद्धालु दर्शन करने आए थे। तभी जलाभिषेक के दौरान वहां भगदड़ मच गई।

इसे भी पढ़ें: मंजू वर्मा के इस्तीजे के बाद कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा को सौंपा गया समाज कल्याण मंत्रालय

सावन मास के सोमवार को शिव की उपासना का खास महत्व होने के चलते देश भर के मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बाबा गरीबनाथ मंदिर में सुबह उमड़ी भीड़ को काबू करने की कोशिश नाकाफी रही और भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। इसके बाद मची अफरा-तफरी में कई लोग नीचे गिर गए तो कुछ बाकियों के पैरों से कुचल गए। किसी तरह प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया।

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी: अब फोन पर दिखाएं अपना डीएल और गाड़ी के कागजात

अब तक 15 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और हालात पर प्रशासन की नजर बनी हुई है। बता दें, इस मंदिर में हर साल सावन महीने में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं। बीते वर्षों में भी भीड़ के अनियंत्रित होने की बात सामने आई थी।

इसे भी पढ़ें: आज राज्यसभा में पेश को ट्रिपल तलाक बिल, अमित शाह ने बुलाई बैठक