कभी टीवी पर बताता था जुर्म की कहानी, अब खुद भुगतेगा उम्रकैद

by Mahima Bhatnagar

देश के पहले और बेहद ही पॉपुलर क्राइम शो ‘इंडिया मॉस्ट वॉटेड’ के जरिए दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले जाने माने न्यूज एंकर सुहैब इलियासी को अपनी ही पत्नी की हत्या के जुर्म में दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई।दरअसल10 जनवरी 2001 में सुहैब की पत्नी अंजु इलियासी का शव पुलिस ने बरामद किया था। अंजु के शरीर पर चाकू के वार के निशान पाए गए थे। सुहैब और अंजु का प्रेम विवाह हुआ था। दोनों की एक बेटी भी है। बताया जाता है सुहेब को जिस टीवी शो से प्रसिद्धि मिली उस शो का पूरा कॉन्सेपट अंजु का था ।जबकि सुहेब ने अंजु को शो का क्रेडिट तक नहीं दिया। कई और बातों को लेकर धीरे – धीरे दोनों के रिश्तों में खटास बढ़ने लगी और आखिरकार दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे।

शुरुआत में तो पुलिस ने भी अंजु की मौत को आत्महत्या मान लिया था। लेकिन कहानी में नया मोड़ तब आया जब विदेश में रहने वाली अंजु की बहन ने अपनी बहन की मौत को आत्महत्या मानने से इंकार कर दिया। अपनी बहन की मौत का इंसाफ मांगने के लिए उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटकटाया। आखिरकार दो दशक से ज्यादा लंबे चले इस केस में इंसाफ मिल ही गया।

हालांकि सुहैब का इस पूरे मामले में कहना है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या नहीं की है। उसने कानून पर भरोसा जताते हुए कहा है की इस मामले में वह जल्द ही बरी होंगे।