खुल गया लालू के लिफाफे का राज़, सुमो ने यह बताया है…

by TrendingNews Desk
सुशील कुमार मोदी

सुशील कुमार मोदी के बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी में कई राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की। इन सब के बीच सबसे ज्यादा चर्चा रही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के इस समारोह में शामिल होने की। लालू प्रसाद ने ना सिर्फ दुल्हा-दुल्हन को शादी समारोह में आशीर्वाद दिया बल्कि एक लिफाफा भी इस जोड़े को पकड़ाया था। अब सुशील मोदी ने इस लिफाफे का राज़ खोल दिया है।

यह भी पढ़ें – ‘ऐसी वाणी बोलिए कि जम के झगड़ा होए’! – ब्लॉग

राज्य के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बेटे की शादी दहेज मुक्त और बैंड, बाजा एवं भोज से रहित थी। शादी में सुमो ने मेहमानों से किसी भी तरह का गिफ्ट ना लाने का आग्रह भी किया था। सुशील मोदी ने कहा है कि कुछ मेहमानों ने शगुन के तौर पर लिफाफा दिया है। वो अब इन तमाम लिफाफे को ‘दधिचि देहदान समिति’ को दान कर देंगे।

यह भी पढ़ें – नीतीश चाहते हैं BJP गुजरात में हार जाए- तेजस्वी

उपमुख्यमंत्री ने समाज के हर तबके के युवक-युवतियों से दहेज रहित शादी का संकल्प लेने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि नई पीढ़ी अपने परिजनों को भी इसके लिए बाध्य करे, तभी दहेज जैसी सामाजिक विकृति का खात्मा संभव है। कहा कि बिना तिलक-दहेज और सादगीपूर्ण शादी की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी अभिभावकों के साथ-साथ नौजवानों के संकल्पों पर भी निर्भर हैं।

यहां आपको बता दें कि इस साल के आखिरी महीने में सुशील मोदी के बेटे की शादी राज्य में बेहद चर्चे में रही।यह शादी ना सिर्फ सादे समारोह में हुई, बल्कि शादी के आमंत्रण पत्रों में डिजिटल इंडिया की झलक भी देखने को मिली। इस शादी में मेहमानों को आमंत्रण व्हाट्स अप और ई-मेल के जरिए भेजा गया था। सुशील मोदी ने लोगों से खर्चीले कार्ड छपवाने से बचने की अपील भी की है। उन्होंने कहा है कि महंगे शादी कार्डों की जगह डिजिटल आमंत्रण को बढ़ावा देकर प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के मुहिम को काफी हद तक आगे बढ़ाया जा सकता है।