‘चुप्पी तोड़ें नीतीश’- सुशील मोदी

by TrendingNews Desk

करोड़ों की बेनामी संपत्ति के मामले में गिरफ्तार मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल की डायरी के हवाले से एक नया खुलासा सामने आया है| एक चैनल ने इस डायरी में लिखी बातों का खुलासा किया है| खुलासे के मुताबिक जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे तो 8 हजार करोड़ की मनी लाउंड्रिंग के आरोप में जेल में बंद वीरेन्द्र जैन व सुरेन्द्र जैन की कम्पनियों के जरिए मिशेल पैकर्स प्रा. लि. को बेनामी 60 लाख रुपये दिए गए थे| लालू प्रसाद और उनके परिवार पर आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता सुशील मोदी ने सरकार के मुखिया नीतीश कुमार से ये सवाल पूछ है कि वो अब यह तय करें कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे लोगों के साथ कब तक खड़े रहेंगे? और क्या इन भ्रष्टाचारियों के साथ रह कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा पायेंगे? अब तक सार्वजनिक हुए दस्तावेजों के अनुसार जैन बंधुओं की कम्पनी शालिनी होल्डिंग, मणिमाला और एड फिन कैपिटल ने मीसा भारती की कम्पनी को जहां 60 लाख रुपये दिए वहीं उनकी बंद पड़ी कम्पनी के 10 रुपये के शेयर को 100 रुपये में खरीद कर उन्हें 1.20 करोड़ का फायदा पहुंचाया। इस कालेधन से ही दिल्ली के पॉश कालोनी बिजवासन में फार्म हाउस खरीदा गया तथा 11 महीने के भीतर ही मिशेल पैकर्स ने अपने सभी शेयर पुनः 10 में खरीद लिया| सुशील मोदी ने कहा कि गिरफ्तार सीए की डायरी के खुलासे के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि किस तरह से काले धन को सफेद किया गया| उन्होंने कहा कि बेनामी सम्पति का यह खेल चारा घोटाले से भी बड़ा है