सुषमा स्वराज एक निडर, बेबाक नेता जो देश तथा अपने नागरिकों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रही

by Upasana Verma
sushma swaraj

पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज जी का 6 अगस्त मंगलवार को रात्रि 9:30 बजे ऐम्स में कार्डियक अरेस्ट ने निधन हो गया। इस खबर से भारतीय राजनीतिज्ञों के अलावा प्रत्येक भारतीय शोकमग्न है। बॉलीवुड के कई कलाकारों अभिनेता अमिताभ बच्चन अभिनेत्री शबाना आज़मी अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा गायिका लता मंगेशकर भारतीय कवि जावेद अख्तर और अन्य कलाकारों ने ट्विटर के माध्यम से अपना शोक प्रकट किया।

इसे भी पढ़ें: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, संपूर्ण देश हुआ शोकमग्न

बीजेपी वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज द्वारा अपने कार्यकाल में किये गए कार्यों की से वे भारतीयों की सबसे चहीता नेता थी। सुषमा स्वराज जी ने लोगों तक मदद आसानी से पहुंचाने लिये उन्होंने ट्विटर को ही हेल्पलाइन बना दिया था। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी द्वारा किये गए कार्यों की कोई गिनती नहीं है।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, धारा-370 खत्म

सुषमा स्वराज जी का जन्म सन् 1952 में अम्बाला हरियाणा में हुआ था। सुषमा स्वराज जी लॉ ग्रेजुएट हैं जो की सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करती थी। सुषमा स्वराज जी पहली ऐसी नेता है जो को 25 वर्ष सबसे कम आयु में कैबिनेट मिनिस्टर बनी और साथ ही में 27 वर्ष की सबसे कम आयु में जनता पार्टी हरियाणा की स्टेट प्रेजिडेंट बनी। बीजेपी नेता सुषमा स्वराज 1977-82 और 1987-90 तक हरियाणा विधान सभा की सदस्य रही। सन् 1996 में सुषमा स्वराज जी 11 वी लोक सभा में चुनी गयी। सुषमा स्वराज जी 1996-1999 तक और 2009 से 2019 तक पार्लियामेंट की सदस्य (एमपी) रही। इसके अलावा सुषमा स्वराज जी ने हेल्थ एंड वेलफेयर मिनिस्टर (जनवरी 2003-मई 2004) इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग मिनिस्टर (सितम्बर 2000 से जनवरी 2003) बतौर कार्य किया। सुषमा स्वराज जी दिल्ली की पांचवी तथा पहली महिला मुख्यमंत्री (अक्टूबर 1998 से दिसम्बर 1998) बनी। बीजेपी नेता सुषमा स्वराज की भारत की राष्ट्रीय पार्टी की पहली महिला स्पोकेसपर्सन रह चुकी हैं। सुषमा स्वराज की पहली तथा महिला एमपी हैं जिन्हे आउटस्टैंडिंग पार्लिअमेंटरीअन अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

इसे भी पढ़ें: अलर्ट जारी: दिल्ली-एनसीआर में 48 घंटों में हो सकती है भारी बारिश

बीजेपी की महिला वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज जी ने बतौर विदेश मंत्री अपना कार्यकाल मई 2014 से शुरू किया था जो की मई 2019 में समाप्त हुआ। अपने इस कार्यकाल के दौरान सुषमा स्वराज जी की विदेश में रह रहे नागरिकों की हरसंभव मदद की और सहायता को आसानी से पहुंचने के लिए उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट को हेल्पलाइन में बदल दिया। अपने कार्यों की वजह से सुषमा स्वराज की विश्व सबसे चहेती महिला नेता हैं। 2018 में ट्विप्लोमेसी वेबसाइट द्वारा रिलीज़ की गयी रिपोर्ट में सुषमा स्वराज जी 11 मिलियन फोल्लोवेर्स के साथ विश्व में सबसे जायदा फॉलो की जाने वाली महिला नेता थी।

सुषमा स्वराज जी ने अपने कार्यकाल में सबसे बड़ा ऑपरेशन, ऑपरेशन राहत को अंजाम दिया। 2015 के इस ऑपरेशन में यमन में फसे 4000 भारतीय और अन्य राष्ट्र के लोगों को सऊदी अरब और सहयोगी दलों द्वारा मिलिट्री हस्तक्षेप के दौरान समुद्र के माध्यम से निकाला गया था। इसके अलावा सुषमा स्वराज जी ने कई पाकिस्तानी मरीज़ों को भारतीय मेडिकल वीज़ा भी दिलवाया। सुषमा स्वराज जी की ऐसे बहुत कार्य हैं जो उन्हें भारतीय नागरिकों ने दिलों में हमेशा ज़िंदा रखेंगे।