बिहार में सुशील मोदी और लालू यादव के बीच छिड़ी ट्विटर वॉर

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बीच आजकल ट्विटर वॉर छिड़ी हुई है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब उनके करीबियों ने उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक लिंग किसी हिंदी पोर्टल को शेयर किया। जिसमें लिखा हुआ था, क्यों लालू से डरती है बीजेपी। इस लेख को टिप्पणी के साथ शेयर किया गया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने फेंका मिर्ची पाउडर, गिरफ्तार

इसमें लालू ने लिखा ‘मैं इनके (बीजेपी) दुष्प्रचार, लालच, प्रतिशोध, प्रताड़ना और किसी प्रकार की ब्लैकमेलिंग से नहीं डरता क्योंकि इनकी जातिवादी, नफरतवादी, संविधान व इंसान विरोधी जहरीली राजनीति का सबसे मुखर विरोधी हूं, सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकता चाहे फांसी क्यों न हो जाए।’

इसे भी पढ़ें: 35 साल के एक शख्स ने रचाई गुड़िया से शादी, किए इतने पैसे खर्च

लालू में लालच कूट-कूट कर भरा है : सुशील मोदी

वहीं सुशील मोदी ने जवाबी हमला करते हुए लिखा कि ‘पिछले 30 साल से लालू संघ परिवार और भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर अल्पसंख्यकों के वोट लेते रहे। लालच इतना कूट-कूट कर भरा है कि चारा घोटाला से लेकर होटल घोटाला तक में नाम आया। किस सिद्धांत की वह बात कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: मतदान जारी, मैदान में उतरे 1079 उम्मीदवार