उ.प्र- कुशीनगर में बड़ा हादसा,13 बच्चों की मौत

by TrendingNews Desk

उत्तर प्रदेश में गुरुवार की सुब​ह एक बड़ा हादसा हुआ। हादसा कुशीनगर के दुदुई रेलवे स्टेशन के पास मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर हुआ जब बच्चों से भरी स्कूल वैन पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई। जिसमे  कम से कम 13 बच्चों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल है।

उत्तर-पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने ​बताया​ कि हादसा कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थावे के पास दुदुई रेलवे स्टेशन के पास एक मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर आज सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ। बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक वैन सिवान गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन (55075) की चपेट में आ गई। दुर्घटना में जिन बच्‍चों की मौत हुई है, वे डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र थे।

इस बीच लखनऊ में प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में मारे गये बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी स्वयं घटनास्थल रवाना हो रहे हैं तथा  मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं।

वही योगी ने ट्विटर कर दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुःख जताया।

घटना के बाद ट्विटर के माध्यम से लगातार प्रतिक्रियाए आ रही है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शोक जताते हुए लिखा, मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवारों तथा घायल हुए लोगों, ख़ासकर बच्चों के साथ हैं।

घटना के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘स्कूली बच्चों के मौत की दुखद खबर मिली है। मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जांच करने का आदेश दिया है. रेलवे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित सहायता राशि से अलग सभी मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रूपया मुआवजा देगी।’