उत्तराखंड: खाई में गिरी बस, 14 की मौत, कई घायल

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। उत्तराखंड के टिहरी में गुरूवार की सुबह एक बड़ा बस हादसा देखने को मिला। उत्तराखंड रोडवेज की बस 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा हादसा: प्रशासन के ऊपर लटकी सवालों की तलवार, पहले से ही थी इस बात की जानकारी

300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी बस

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या यूके 07 पीए 1929 का चालक नियंत्रण खो बैठा और बस करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 लोग सवार थे।

इसे भी पढ़ें: गूगल की सबसे बड़ी धोखाधड़ी आई सामने, लगा इतना बड़ा जुर्माना

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

जैसे ही हादसे की जानकारी प्रशासन को मिली उन्होंने रेस्क्यू टीम को हादसे की जगह भेज दिया। जहां पहुंचकर रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को टिहरी के मसीहा अस्पताल ले जाया गया है, और जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है।

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी का नीतीश पर वार, कही ये बात

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया मुआवजे का ऐलान

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चंबा हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों को 2-2 लाख रूपए और घायलों को 50 हजार रूपए के मुआवजे का ऐलान किया है।

बता दें कि, पिछले दिनों उत्तराखंड के ही पौड़ी गढ़वाल जिले में भी भीषण बस हादसा हुआ था। जिसमें 45 लोगों की मौत हुई थी।

इसे भी पढ़ें: यह है नई पीढ़ी के संस्कार, सरेआम हो रहा है इश्क-विश्क, प्यार-व्यार