चौथी बार भी अपने गढ़ से चुनाव लड़ेंगी वसुंधरा राजे

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे चौथी बार अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रही हैं। उन्होंने रविवार को झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में खुद इसकी घोषणा की। राजे ने यहां कहा कि झालावाड़ से मेरा 30 साल पुराना अटूट रिश्ता है। यह रिश्ता मुख्यमंत्री और कार्यकर्ताओं के बीच का नहीं, ये रिश्ता मां-बेटे, मां-बेटी, बहन-भाई के बीच का है।

इसे भी पढ़ें: दिल्लीवालों की बढ़ी मुश्किलें, 3700 बसों पर लगा ब्रेक, हड़ताल पर बैठे डीटीसी कर्मचारी

यह घोषणा उन अटकलों के बाद हुई जिसमें कहा जा रहा था कि वसुंधरा राजे 2 सीटों से चुनाव लड़ सकती हैं। इसी के साथ राजे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली उम्मीदवार बन गई हैं। इस घोषणा के साथ यह भी साफ हो गया है कि बीजेपी मौजूदा विधायक के सीट नहीं बदलने की पॉलिसी पर काम करेगी।

इसे भी पढ़ें: इंडोनेशिया में हुआ प्लेन क्रैश, 188 यात्री लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया। उन्होंने कहा, ‘मैंने भी जो मुझसे बन पड़ा पूरे मन से झालावाड़-बारां के लिए किया इसीलिए 30 साल पहले के झालावाड़-बारां और आज के झालावाड़-बारां में विकास का बहुत बड़ा अंतर साफ दिखाई देता है।’ उन्होंने कहा, ‘यह चुनाव मैं नहीं, झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र का हर व्यक्ति लड़ेगा। यहां उम्मीदवार मैं नहीं, सब कार्यकर्ता है।’ राजे ने कहा कि चुनाव के दौरान उनका ध्यान 200 विधानसभा सीटों पर रहेगा। इनमें से 100 सीटों पर विशेष ध्यान देना है।

इसे भी पढ़ें: 2019 लोकसभा चुनाव: दिल्ली में अमित शाह से मिलेंगे नीतीश कुमार, सीट बंटवारे पर होगा मंथन