दुनिया के टॉप अजीबोगरीब होटल

by Mahima Bhatnagar
Hotels

सामान्यतः लोग जगहों के आकर्षण के वजह से घूमने जाते हैं और होटल सिर्फ उनके ठहरने का स्थान होता है। परन्तु दुनिया में कुछ ऐसे विचित्र आसामन्य होटल भी हैं जो लोगों को आकर्षित करते हैं। विश्व के टॉप १० विचित्र और असामान्य होटल निम्न हैं –

डॉग बार्क पार्क इन -यह होटल कॉटनवूड यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका में है। यह होटल एक कुत्ते के आकर में बना हुआ है और यहाँ तक होटल के अंदर बिस्तर तकिये कुकीज़ और पज़ल्स भी कुत्ते से संबंधित या कुत्ते के आकर में पाए जाते हैं। यह होटल 2003 में बनाया गया था और अगर आप यहाँ ठहरना चाहते हैं तो आप अपने कुत्ते को भी ला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने मलाइका संग शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी ,कही बड़ी बात

मांता रिसोर्ट , तंज़ानिया -यह रिसोर्ट पेम्बा द्वीप पर स्थित है। इस रिसोर्ट द्वारा समुद्र की खूबसूरती का आनंद लेने के लिए अंडर वाटर बेडरूम उपलब्ध कराया जाता है । रिसोर्ट की यह अंडर वाटर यूनिट पानी में बहती रहती है और बेडरूम में चारों तरफ खिड़कियां लग रहती हैं जहाँ से समुद्री जीव और समुद्री कोरल का लुत्फ़ उठाया जा सकता है।

होटल दी ग्लांस, क्यूबैक -क्यूबैक सिटी कनाडा का यह होटल पूर्णतयः बर्फ से बनाया जाता है यहाँ तक सोने के लिए बेड भी बर्फ से बना हुआ होता है। यह होटल पहला और अकेला आईस होटल है जो नार्थ अमेरिका में पाया जाता है। यह होटल प्रत्येक वर्ष दिसंबर माह बनना शुरू होता है और यह सिर्फ तीन माह के लिए खुलता है।

पलासीओ दे साल बोलिविया -बोलिविया का यह होटल नमक से बना हुआ और इस होटल को साल्ट होटल भी कहते हैं । इस होटल की दीवारें छत बेड और यह तक की कुछ फर्नीचर भी नमक की चट्टानों से बने हुए हैं। यह आने वाले मेहमानों को विश्व के सबसे बड़ी मैदान में भी घूमने ले जाया जाता है।

इसे भी पढ़ें: फानी तूफान बना लोगों के लिए आफत

पोसाईडन अंडर सी रिसोर्ट -पोसाईडन अंडर सी रिसोर्ट फिज्जी विश्व का पहला एक वातावरण वाला अथवा पूर्णतया अंडरवाटर रिसोर्ट है। इस रिसोर्ट की शुरुआत 2008 से हुई है । इस रिसोर्ट से आप समुद्र के दूर तक के नज़ारे ले सकते हैं।

सन क्रूज होटल -यह सन क्रूज होटल साउथ कोरिया में है। यह होटल क्रूज शिप पर बनाया गया है। परन्तु यह क्रूज समुद्र में नहीं ज़मीन पर है। यह होटल पहाड़ी की चोटी पर बनाया गया है जहाँ से समुद्र के नज़ारे दीखते हैं। यह माना जाता है की यह अपने तरह विश्व का पहला होटल है।

होटल ककस्लॉट्टानेन -यह होटल फ़िनलैंड में लैपलैंड में स्थित है जो की आर्टिक सर्किल से 250 किलोमीटर की दूरी पर है। इस होटल के कमरे इग्लू आकर है जो की बर्फीले क्षेत्र में बने है परन्तु बर्फ से नहीं शीशे से बने हुए हैं। इन इग्लू आकर कमरों से नॉर्थेन लाइट्स का लुत्फ़ उठाया जा सकता है ।