कुछ देर के लिए दुनियाभर में ठप होने के बाद दोबारा शुरू हुआ यूट्यूब

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। आज सुबह यूट्यूब दुनियाभर में ठप हो गया। जिसकी जानकारी यूट्यूब ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी। इस दौरान यूजर्स यूट्यूब, यूट्यूब टीवी और यूट्यूब म्यूजिक को ऐक्सेस नहीं कर पा रहे थे।

इसे भी पढ़ें: सबरीमाला मंदिर: मंदिर जा रही महिलाओं को लोगों ने रोका, जोरदार प्रदर्शन जारी

हालांकि कंपनी ने कुछ ही समय के बाद तकनीकी गड़बड़ियों को दूर कर लिया। इसके बाद यूट्यूब पहले की तरह चलने लगा। दुनिया का सबसे लोकप्रिय विडियो प्लैटफॉर्म यूट्यूब डाउन होने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर #YouTubeDown टॉप ट्रेंड बन गया।

इसे भी पढ़ें: आज है अष्टमी, इस विधि से करें कन्या पूजन

तकनीकी गड़बड़ियों को दूर करते हुए कंपनी ने अपने पुराने ट्वीट को कोट करते हुए ट्वीट किया, ‘हम वापस आ गए हैं। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद। अगर आपके सामने अभी भी डाउन जैसा इशू आ रहा है तो कृपया हमें बताएं।’ बता दें, यूट्यूब डाउन होन पर जब लोग यूट्यूब ओपन कर रहे थे तो उन्हें विडियोज की जगह बंदर दिख रहा था।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कल दिनभर किया मंथन, फिर भी कम नहीं हुए पेट्रोल-डिजल के दाम