नई दिल्ली। हम हमेशा अपने बड़ों से एक बात जरूर सुनते हैं कि, किस्मत बदलते देर नहीं लगती। कुछ ऐसा ही हुआ रानू मंडल के साथ जो कुछ दिन पहले रेलवे स्टेशन पर गाना गाती देखी गई थी, आज उन्हें बॉलीवुड सिंगर ने बॉलीवुड में गाने का चांस दिया। ये चमत्कार उनकी सुरीली आवाज और लोगों द्वारा उनकी वायरल वीडियो के कारण हुआ।
इसे भी पढ़ें: बॉडी शेमिंग को लेकर ट्रोल हुई विद्या बालन ने ऐसे दिया लोगों को जवाब
मुंबई पहुंची रानू
जो रानू कुछ समय पहले रेलवे स्टेशन पर गाना गाती नजर आई थी। आज वो सपनों की दुनिया मुंबई पहुंच गई। वहां उन्होंने हिमेश रेशमिया के सामने गाना गाया और उन्हें अपने सुरों से चौंका दिया। हिमेश ने उनकी गाने की वीडियों सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि, ये गाना जो उन्होंने गाना है वो “तेरी मेरी कहानी” जो उनकी आने वाली फिल्म “हैप्पी हार्डी और हीर” से है। जिसकों रानू ने रिकॉर्ड किया।
हिमेश और रेनू के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे थे और उनके वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने मलाइका संग शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी ,कही बड़ी बात
आपको बता दें कि रानू मंडल पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर की रहनेवाली हैं। उन्होंने कम उम्र में ही अपनी मां को खो दिया था। रानू अपना गुजारा रेलवे स्टेशन और लोकल ट्रेन में गाकर करती हैं। इस दौरान किसी ने रानू को रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था।