मई के अंतिम हफ्ते तक इंटर परीक्षा का रिजल्ट!

by TrendingNews Desk

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 25 से 30 मई के बीच इंटर परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है| वहीं 15 जून तक मैट्रिक परीक्षा का भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है| 18 से 20 मई के बीच आईसीएसई बोर्ड से दसवीं एवं बारहवीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा| सीबीएसई भी दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट इस महीने के अंत तक जारी कर देगा| परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का मानना है कि इंटर का रिजल्ट तय समय पर प्रकाशित हो जाए इसके लिए बोर्ड जोर शोर से तैयारियों में लगा है| बोर्ड अध्यक्ष का कहना है कि इस साल इंटर साइंस,आर्टस और कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा| पिछले साल तीनों विभागों का रिजल्ट अलग-अलग जारी किया गया था| इस साल इंटर की परीक्षा में कुल 12 लाख 63 हजार 552 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं|