आज है नवरात्री का सातवां दिन, इस दिन ऐसे करें मां कालरात्रि की पूजा

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। आज है नवरात्री का सातवां दिन। इस दिन मां कालरात्रि नवदुर्गा के सातवें रुप का पूजन किया जाता है। जो काफी भयंकर है। इनका रंग काला है और ये तीन नेत्रधारी हैं। मां कालरात्रि के गले में विघुत की अद्भुत माला है। इनके हाथों में खड्ग और कांटा है, और इनका वाहन गधा है।

इसे भी पढ़ें: नवरात्री का दूसरे दिन की जाती है मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

कैसे करें मां की पूजा

  • मां के समक्ष घी का दीपक जलाएं।
  • मां को लाल फूल अर्पित करें, साथ ही गुड़ का भोग लगाएं।
  • मां के मन्त्रों का जाप करें, या सप्तशती का पाठ करें।
  • भोग लगाये गए गुड़ का आधा भाग परिवार में बांटें।
  • बाकी आधा गुड़ किसी ब्राह्मण को दान कर दें।
  • काले रंग का वस्त्र धारण करके या किसी को नुकसान पंहुचाने के उद्देश्य से पूजा ना करें।


मां कालरात्रि को क्या विशेष प्रसाद अर्पित करें?

  • मां कालरात्रि को गुड़ का भोग अर्पित करें।
  • इसके बाद सबको गुड़ का प्रसाद वितरित करें।
  • आप सबका स्वास्थ्य अत्यंत उत्तम होगा।

इनकी उपासना से क्या लाभ हैं?

  • शत्रु और विरोधियों को नियंत्रित करने के लिए इनकी उपासना अत्यंत शुभ होती है।
  • इनकी उपासना से भय, दुर्घटना तथा रोगों का नाश होता है।
  • इनकी उपासना से नकारात्मक ऊर्जा का (तंत्र मंत्र) असर नहीं होता।
  • ज्योतिष में शनि नामक ग्रह को नियंत्रित करने के लिए इनकी पूजा करना अद्भुत परिणाम देता है।