आम प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक आम

by TrendingNews Desk

पटना के देशरत्न उद्यान में दो दिवसीय आम विविधता प्रदर्शनी का सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया| उद्घाटन के बाद नीतीश कुमार ने प्रदर्शनी में मौजूद अलग-अलग किस्मों के आमों को देखा और उसकी जानकारी भी ली| इस दौरान सीएम ने आम विविधता प्रतियोगिता के पांच विजेताओं को सम्मानित भी किया| जिसमें अलग-अलग जिलों के किसान शामिल हैं| प्रतियोगिता में 2500 रुपए का प्रथम पुरस्कार,1500 रुपया द्वितीय पुरस्कार के तौर पर जबकि एक हजार रुपए तृतीय पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा| इस मौके पर बोलते हुए राज्य के कृषि मंत्री राम विचार राय ने कहा कि इस बार आम विविधता प्रदर्शनी का आयोजन पटना में भी किया गया है जिससे राजधानी वासियों को आम के संबंध में पूरी जानकारी मिल सके|