पकड़ा गया शातिर,गिरोह का भंडाफोड़

by TrendingNews Desk

बिहार बोर्ड में छात्रों का नंबर बढ़ाने वाले गिरोह का पटना पुलिस ने पर्दाफाश किया है| पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है| इस गिरोह के तार शेखपुरा और कतरीसराय से जुड़े हुए हैं| गिरफ्तार तीनों को शेखपुरा से गिरफ्तार किया गया है| पिछले कुछ दिनों से ये शातिर गिरोह इंटर और मैट्रिक के परीक्षार्थियों को खुलेआम फोन कर रहा था और नंबर बढ़ावाने के एवज में रुपए की मांग कर रहा था| आश्चर्य की बात ये है कि ये गिरोह छात्रों को फोन कर अपना बैंक अकाउंट नंबर भी मैसेज करता था| इस गिरोह के पास मैट्रिक के छात्रों की सारी डिटेल्स मौजूद थी मसलन उसका नाम,पिता का नाम,मोबाइल नंबर और मार्क्स के डिटेल| ये कयास लगाया जा रहे थे कि इस फर्जीवाड़े में बोर्ड के कर्मचारियों की मिलीभगत है| ऐसे में गिरोह के खुलासे के बाद असलियत सबके सामने आएगी|
शिकायत मिलने के बाद पटना पुलिस के एसएसपी मनु महाराज ने गिरोह के खुलासे के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया था| पुलिस को खुफिया जानकारी मिलने के बाद इसने शेखपुरा में छापेमारी की और गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी| पुलिस अब इनलोगों से पूछताछ कर इस रैकेट में शामिल दूसरे लोगों का पता लगाने में जुटी है|