नैंसी हत्याकांड की जांच करेगी एसआईटी

by TrendingNews Desk

मधुबनी में मासूम नैंसी झा की निर्मम हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है| एडीजी मुख्यालय एस के सिंघल ने कहा कि आईपीएस अधिकारी और एसएसपी झंझारपुर निधि रानी के नेतृत्व में एसआईटी गठिक की गई है| इसमें मधुबनी महिला थाना की प्रभारी कंचन कुमारी सहित चार पुलिसवाले को शामिल किया गया है| एडीजी मुख्यालय के मुताबिक पिछले 28 मई को नैंसी के शव का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया गया| पोस्टमाॉर्मट रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हत्या का कारण गला दबाकर मारा जाना है| बलात्कार और तेजाब से जलाने के निशान नहीं पाए गए हैं|

मधबनी जिले के अंधारमठ थाना इलाके में 25 मई को नैंसी लापाता हुई थी| दो दिन बाद यानि 27 मई को नैंसी की लाश बरामद की गई थी| इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है| एडीजी ने कहा कि जांच में किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जांच में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी|