मुजफ्फरपुर मामला: दिल्ली में धरना देंगे तेजस्वी, कई नेता होंगे शामिल

by Mahima Bhatnagar

पटना। मजफ्फरपुर में बालिक गृह यौन शोषण कांड मामले पर जारी राजनीति रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। अब यह हवा राजधानी दिल्ली पहुंचने वाली है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इस मामले को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर शनिवार को धरना देने वाले हैं। इस धरने में तेजस्वी के साथ विपक्ष के कई नेता शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश के बंगले की जांच हुई पूरी, रिपोर्ट पहुंची सीएम दफ्तर

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा- मुजफ्फरपुर में प्रायोजित और नीतीश सरकार द्वारा संरक्षित जघन्य संस्थागत जव बलात्कार के खिलाफ हम शनिवार को जंतर-मंतर पर धरना करेंगे। उन्होंने कहा कि वह मंच से मुजफ्फरपुर के जघन्य अपराध पर सरकार से जवाब मांगा है।

तेजस्वी ने इस धरने को गैर राजनीतिक करार देते हुए आम लोगों से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में जिस तरह का कांड हुआ उससे पूरा देश शर्मसार है। देश पीड़ित लड़कियों के न्याय के लिए पक्ष में खड़ा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: एससी-एसटी एक्ट में किया जाएगा बदलाव, इसी हफ्ते होगा संसद में पेश

मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी के साथ इस धरने में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, ममता बनर्जी सहित तमाम विपक्षी नेता शामिल होंगे।