नई एजेंसी बनाएगी ट्रीटमेंट प्लांट

by TrendingNews Desk

नमामि गंगे परियोजना के तहत राज्य के तीन शहरों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नेटवर्क प्रोजेक्ट में आशा के अनुरुप प्रगति नहीं होने के चलते कांट्रैक्ट कंपनी ट्राइटेक को  इस काम से हटाया जाएगा|दरअसल चीन की इस कंपनी को राज्य के चार गंगा किनारे शहरों मुंगेर,बक्सर,हाजीपुर और बेगूसराय में एसपीटी और सीवरेज नेटवर्क बनाने का काम दिया गया था|लेकिन दो साल से कंपनी ने काम से हाथ खीच लिया|इससे काम रुका हुआ है|इससे पहले मुंगेर का काम कंपनी से ले लिया गया था|इसी तरह बेगूसराय में भी काम में  प्रगति और काम बंद होने के कारण बुडको को जरुरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था|हाजीपुर और बक्सर में भी काम की रफ्तार में गति नहीं आ सकी|

बार-बार के निर्देश के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं देखकर अब इस कंपनी को हटाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है|इसके लिए केंद्रीय एजेंसी एनबीसीसी से भी इजाजत मांगी गई है|चूंकि ये प्रोजेक्ट वर्ल्ड बैंक द्वारा प्रायोजित है इसलिए उसे भी पत्र भेजा गया है|दोनों की सहमति के बाद कंपनी को काम से हटा दिया जाएगा|