बिहार को जल्द मिलेगी एक और एम्स की सौगात

by Mahima Bhatnagar

पटना। बिहार के लोगों को जल्द नए एम्स की सौगात मिलने वाली है। जिसके शुरू होते ही लोगों की समस्याओं का निवारण हो जाएगा। यहां इमरजेंसी में 60 और ट्रॉमा में 55 बेड की सुविधा होगी। इसकी जानकारी खुद केंद्रिय स्वास्थय एंव परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने दी।

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर मामला: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई बिहार सरकार को फटकार, कहा ना करें राजनीतिकरण

यह मिलेगी सुविधाएं

उन्होंने कहा कि, एम्स दो महीने के बाद और व्यवस्थित हो जाएगा। यहां कई और सुविधाओं का आगाज हो जाएगा। जिससे लोगों को कही और जाने की मश्क्कत नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि, एम्स के 41 विभाग में से 37 तैयार हो गए है। अगले दो महीने में 20 और नए ऑपरेशन थिएटर तथा लगभग चार सौ बेड की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इससे यहां कुल 35 ऑपरेशन थिएटर हो जाएंगे। इसमें 21 ओटी मॉडयूलर होंगे।

इसे भी पढ़ें: अलविदा करुणानिधि… समाधि को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

आपको बता दें कि, इससे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद संजय जायसवाल ने इमरजेंसी, ट्रॉमा भवन, आठ मॉडयूलर ऑपरेशन थिएटर और आइपीडी सी ब्लॉक में शामिल नए 250 बेड का लोकार्पण किए थे।

इसे भी पढ़ें: करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी समर्थकों की भीड़, यह नेता अभिनेता भी होंगे शामिल