पटना: मोबाइल ने मिलाया दिल,लेकिन हकीकत कुछ और!

by TrendingNews Desk

सच ही कहा गया है कि प्यार न उम्र देखता है, ना जाति, बस किसी से प्यार हो जाए तो आदमी उसे पाने के लिए पागलपन की हद तक जाने को तैयार हो जाता है| कुछ ऐसा ही मामला हुआ एक नौवीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ| मोबाइल के मिस्ड कॉल ने दिल्ली में बैठे शख्स के दिल को मोहनपुर की रहने वाली नाबालिग छात्रा से जोड़ा| बस क्या था बातचीत का सिलसिला ऐसा शुरु हुआ कि आखिरकार लड़की घर से फरार हो गई| न होश रहा न चैन,माता-पिता,भाई-बहन का प्यार बस एक झटके में पीछे छूट गया और दिल्ली में बैठे उस लड़के को पाने के लिए वो लड़की हद से ज्यादा गुजरने को तैयार हो गई|
फोन पर बातचीत आगे बढ़ते-बढ़ते एक दिन लड़के ने कहा कि वो दिल्ली से उसके गांव आ रहा है और वो उसके साथ दिल्ली चलने के लिए तैयार रहे| बस क्या था, लड़की भी शायद इसी इंतजार में थी कि कब वो लड़का आए और उसके साथ वो अपना सबकुछ छोड़कर चल दे|आखिर हुआ वही लड़के ने उसके गांव पहुंचकर उससे बात की और कहा कि वो बाइक लेकर उसके गांव आया हुआ है| बस क्या था लड़की घर में किसी को बताए बिना उस लड़के के साथ बाइक पर सवार हो गई और चल पड़ी| लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था| बाइक से जाने के दौरान ही दोनों देर रात करीब 12 बजे गया-नवादा रोड पर स्थित रसूलपुर रेलवे गुमटी के पास पहुंचे,तो रेलवे की गुमटी बंद मिली| इसी बीच पुलिस की नजर दोनों पर पड़ी मामला संदिग्ध देख पुलिस ने दोनों को थाने में बिठाया और पूछताछ शुरु की| पूछताछ के दौरान सारी बातें खुलकर सामने आ गयी| जिस लड़के पर अपना सबकुछ लुटा कर वो लड़की उसके साथ चली थी वो लड़का दरअसल दिव्यांग था, और पहले से शादीशुदा भी था|
मोहनपुर की रहनेवाली युवती ने पुलिस को पूछताछ के क्रम में बताया है कि पांच माह पूर्व उसके मोबाइल पर दिल्ली से एक मिस्ड कॉल आया थी। यह कॉल नालंदा जिले के बेलछी थाना इलाके के रहनेवाले एक शख्स ने किया था। इस कॉल के बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया।
नौवीं की छात्रा है किशोरी
पुलिस ने बताया कि किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा है। पुलिस ने बताया कि देर रात पकड़े गये युवक व किशोरी के अभिभावकों को सूचना दी गयी और उन्हें थाने बुलाया गया। सोमवार की सुबह दोनों के परिजन थाने पहुंचे।
परिजनों द्वारा निजी मुचलका भरे जाने के बाद युवक, उसके साथी व किशोरी को छोड़ दिया गया। युवती के परिजनों द्वारा युवक के खिलाफ किसी प्रकार की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है।