अब पटना में ही लीजिए वर्ल्ड क्लास सुविधाओं का मजा!

by TrendingNews Desk

राजधानी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था कैसे जाममुक्त हो, और लोगों को शहर के किसी भी कोनें में पहुंचने में कोई परेशानी ना हो इसको ध्यान में रखकर सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं| इसी सिलसिले में एम्स पटना से लेकर दीघा तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जा रहा है| एलिवेटेड रोड में रुपसपुर और बेली रोड के बीच पड़ने वाले पिलरों का निर्माण करीब-करीब पूरा हो चुका है| राज्य का यह पहला पुल होगा जहां पुल के उपर पुल का निर्माण किया जा रहा है| पाटलिपुत्रा फ्लाइओवर के पास इस पुल की ऊंचाई 11 मीटर तक रहेगी| इस एलिवेटेड रोड के साथ गंगा किनारे मरीन ड्राइव भी बनना है जिसका यहां के लोग भी मुंबई की तरह मजा ले पाएँगे|
यह मरीन ड्राइव अपने आप में बिहार का सबसे अनोखा होगा| वहीं पटना से दानापुर जाने के लिए दीघा में रोटरी ट्रैक बनेगा जो पूरी तरह से चक्र की तरह गोल होगा| इस रोड की मदद से लोग कम समय में ही एकबार में एलिवेटेड, मरीन ड्राइव और एप्रोच रोड पर जा सकेंगे और बिना किसी ट्रैफिक जाम के पहुंच सकेंगें| बता दें कि इस सड़क को लेकर दो बार लागत बढाया जा चुकी है| पहले यह अक्टूबर 2016 में 717 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होना था| जिसकी लागत अब 863 करोड़ तक पहुंच चुकी है|