लंदन: ‘भारत की बात’ कार्यक्रम में हर मुद्दे पर खुलकर बोले पीएम मोदी

by TrendingNews Desk
नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों अपने पांच दिवसीय विदेशी दौरे पर हैं। इस दौरान वे बुधवार रात लंदन के ऐतिहासिक वेस्टमिंस्टर सेंट्रल हॉल में भारत की बात सबके साथ कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों से रूबरू हुए। कार्यक्रम का संचालन जाने-माने गीतकार और सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी ने किया। इस दौरान पीएम मोदी ने हर मुद्दे पर खुलकर बात की।

पीएम ने कहा कि मैं भी आपके जैसा ही आम नागरिक हूं, मुझमें वह सब कमियां हैं जो एक आम आदमी में होती हैं। मैं वहीं हूं, जो आप हैं। मैंने कहा था कि मेरे पास अनुभव नहीं है, मुझसे गलतियां हो सकती हैं लेकिन गलत इरादे से गलतियां नहीं करूंगा। गुजरात का सबसे ज्यादा वक्त तक मुख्यमंत्री रहा, 4 साल से प्रधानमंत्री हूं लेकिन मैंने देश से वादा किया है कि गलत इरादे से कोई काम नहीं करूंगा। देश में अगर लाखों समस्याएं हैं तो करोड़ों समाधान भी हैं।

वर्ष 2016 में नियंत्रण रेखा के पार अंजाम दिए गए सर्जिकल हमलों का जिक्र किया और कहा कि भारत आतंकवाद का निर्यात करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगा और उन्हें उसी भाषा में जवाब देगा ‘‘ जो उन्हें समझ आती है। ’’ मोदी ने बताया कि कैसे भारत ने हमलों के बारे में पहले पाकिस्तान को सूचित किया और फिर मीडिया एवं लोगों को बताया। उन्होंने कहा , ‘‘ मैंने कहा कि जब भारत को पता चले उससे पहले ही हमें पाकिस्तान को कॉल करके बता देना चाहिए। हम उन्हें सुबह 11 बजे से ही फोन कर रहे थे लेकिन वे फोन पर आने से भी डरे हुए थे। 12 बजे हमने उनसे बात की और तब भारतीय मीडिया को बताया। ’’

यह भी पढ़ें-स्वीडन में भारतीय समुदाय को पीएम मोदी ने किया संबोधित

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब किसी छोटी बच्ची के साथ बलात्कार होता है तो ये कितना दर्दनाक होता है…क्या आप यह कहेंगे कि आपके वक्त में इतने बलात्कार हुए थे और मेरे वक्त में इतना। बेटियों को तो सब पूछ रहे हैं…कभी बेटों को तो पूछो कि कहां गए थे। यह बात मैंने लालकिले से कही थी। समाज में विकृति चिंता का विषय है। यह पाप करने वाला किसी का तो बेटा है।’