लापरवाही में नपे छह क्विक मोबाइल के जवान

by TrendingNews Desk

कंकड़बाग थाने की हाउसिंग कॉलनी एमआईजी में चेन लूट और बुद्धा कॉलनी के एस के नगर में चेन लूट की हुई कोशिश के मामले में लापरवाही बरतने वाले क्विक मोबाइल के छह जवानों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया | इनमें चार जवान कंकड़बाग थाने के और दो बुद्धा कॉलनी थाने के सिपाही हैं| निलंबित होने वाले सिपाहियों में कंकड़बाग थाने के दिवाकर प्रसाद,नंदलाल कुमार यादव,दीपक कुमार भारती,कुंदन कुमार सिंह और बुद्धा कॉलनी थाने के सिद्धेश्वर कुमार और संजीत कुमार मंडल शामिल हैं|

दरअसल एसएसपी ने ये कार्रवाई उस घटना के बाद की जिसमेे बदमाशों ने कंकड़बाग एमआईज हाउसिंग कॉलनी में हथियार के बल पर पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह की पत्नी की सोने की चेन लूट ली| वहीं एस के नगर में एक अन्य महिला से चेन छीनने का प्रयास किया| पुलिस ने इन घटनाओं में  एक ही अपराधी गिरोह के शामिल होने की आशंका जाहिर की है|चेन झपटते बाइक सवार तीन अपराधियों की सीसीटीवी तस्वीर कैमरे में कैद हुई है| पहले अपराधियों ने बुद्धा कॉलनी के एस के नगर में एक महिला से चेन लूटने की कोशिश की| वहां असफल होने के बाद कंकड़बाग की तरफ भागे और वहां हाउसिंग कॉलनी के पास पूर्व मंत्री की पत्नी से सरेआम पिस्टल की नोक पर सोने की चेन लूट ली| एसएसपी ने इन दोनों घटनाओं को पुलिस की बड़ी विफलता माना और मामले पर कार्रवााई करते हुए छह जवान को सस्पेंड कर दिया|

रामसुंदर दास मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके हैं मिथिलेश

मिथिलेश कुमार सिंह ने शोर मचाकर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की तो अपराधियों ने उन्हें भी गोली मारने की धमकी दी और फरार हो गए| मिथिलेश कुमार सिंह स्व.रामसुंदर दास मंत्रिमंडल में साल 1978 से 1979 तक कार्मिक विभाग के मंत्री रह चुके हैं|