पद्मावती विवाद: राजस्थान के नाहरगढ़ किले पर लटकता मिला युवक का शव

by TrendingNews Desk
राजस्थान

राजस्थान के नाहरगढ़ किले पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। किले पर एक व्यक्ति की लाश लटकी मिली है। इतना ही नहीं लटकी हुई लाश के पास से ही पत्थरों पर लिखा है कि हम सिर्फ पुतले नहीं जलाते हैं, लटकाते भी हैं- पद्मावती। जिस जगह पर इस शख्स का शव लटकटा मिला है वहीं पास ही एक और पत्थर मिला है जिसमें लिखा है कि पद्मावती का विरोध करने वालों हम सिर्फ पुतले नहीं जलाते हैं।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को उतार लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। जिस शख्स का शव मिला है उसका नाम चेतन था जो जयपुर का ही रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक शव के पास से एक आधार कार्ड मिला है, जिस पर चेतन नाम लिखा है। पुलिस के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई हो और बाद में उसके शव को रस्सी से बांधकर लटका दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या किस तरह की गई है। पुलिस ने कहा कि मामले का पद्मावती विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। पत्थर में लिखा नोट हत्या से ध्यान भटकाने की कोशिश है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर देश भर में अलग-अलग संगठन विरोध कर रहे हैं।