मुजफ्फरपुर की सड़कें होंगी चौड़ी और चकाचक!

by TrendingNews Desk

मुजफ्फरपुर की सड़कें अब होंगी चकाचक और बनेंगी चौंड़ी| जी हां, अब शहर की गंदगी और टूटी सड़कों से यहां रह रहे लोगों को छुटकारा मिलेगा| इस मामले में शहर के जिलाधिकारी ने इंजीनियरों को आवश्यक निर्द्श दिए हैं| पथ निर्माण विभाग ने नगर निगम की पांच सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव दिया है| नगर निगम की इन सड़कों को पथ निर्माण विभाग के अधीन कर दिया जाएगा| उधर सरैयागंज टॉवर से जीरो माइल, चांदनी चौक से बखरी तक की सड़कों को भी 14 मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव है| विभाग से प्राप्त प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए डीएमने सरकार को रिपोर्ट भेजी है| करीब 35 करोड़ की लागत से इन सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव दिया गया है| जिलाधिकारी ने विभाग को दस जून तक कागजी कार्रवाई को पूरा करने का निर्देश दिया है|
दूसरी ओर नगर निगम क्षेत्र की सिकंदरपुर मोड़ से राणी सती मंदिर करबला जाने वाली सड़क और लक्ष्मी चौक से पुलिस लाइन जाने वाली सड़क की चौड़ाई 23-23 फीट करने का प्रस्ताव है| वहीं पानी टंकी चौक से मिठनपुरा चौक तक की सड़क की चौड़ाई 14 मीटर रखी जाएगी|