अनशन पर बैठे विधायक की तबीयत बिगड़ी,जेडीयू ने कहा ये उचित नहीं

by TrendingNews Desk

राजद विधायक सरोज यादव के अनशन पर बैठने से गठबंधन के अंदर की राजनीति गरमाने लगी है| अपनी मांगों को लेकर बड़हरा विधायक सरोज यादव पिछले तीन दिनों से अपनी 23 मांगों को लेकर इस भीषण गर्मी में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं| उन्होंने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयीं तो वो आत्मदाह कर लेंगे| भीषण गर्मी के चलते उनकी तबीयत अब बिगड़ने लगी है साथ ही उन्होंने दवा लेने से भी इनकार कर दिया है|
वहीं सरोज यादव के अनशन पर जेडीयू प्रवक्ता ने सख्त टिप्पणी की है| जेडीयू का कहना है कि गले पर तलवार रखकर लोकतंत्र में बात नहीं रखी जाती है,अगर ऐसा सभी विधायक करने लगे तो कैसे चलेगा| उन्होंने कहा कि आत्मदाह लोकतंत्र में अपराध की श्रेणी में आता है और सरकार इस मामले में जरुर कोई न कोई हल निकालेगी| वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी भी सरोज यादव का साथ देती नजर आती है पार्टी का कहना है कि सरोज यादव जनता की मांगों के लिए अनशन पर बैठे हुए हैं जबकि सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है|