शराब धंधेबाज का घर सील

by TrendingNews Desk

राज्य में शराबबंदी को लेकर प्रशासन की दबिश जारी है| पुलिस की लगातार छापेमारी के चलते कई जिलों में हजारों लीटर देसी और विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी भी जा रही है| पुलिस ने राज्य में पूरी तरह से शराबबंदी को लागू करने के लिए ऑपरेशन विश्वास चलाया है जिसके नतीजे भी अच्छे मिल रहे हैं| पुलिस अधिकारियों को अपने इलाके की जवाबदेही भी तय की जा रही है और इसका परिणाम भी पुलिस को मिल रहा है| ट्रकों में भरकर लाए जा रही शराब की बड़ी खेपें भी पकड़ी जा रही हैं जबकि देसी शराब की कई भट्ठियों को पुलिस ने तबाह किया है| इस दौरान पुलिस को कई जगह पर शराब माफियाओं की गुंडागर्दी भी झेलनी पड़ रही है लेकिन पुलिस ने कई अवैध शराब के कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया है| ताजा मामला खगड़िया जिले के परबत्ता के सलारपुर गांव का है जहां पिछले मार्च महीन में पुलिस ने एक शराब के धंधेबाज के घर से शराब,बियर और नशीला पेय बरामद किया था| उस घर को आज जिलाधिकारी के आदेश के बाद सील कर दिया गया| सील करने के दौरान मजिस्ट्रेट,स्थानीय ब्लॉक के बीडीओ और एसडीपीओ भी मौजूद थे|