महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने किया वेश्यावृति रैकेट का पर्दाफाश, छुड़ाई 39 लड़कियां

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली में चल रहे एक अंतरराष्ट्रीय वेश्यावृति रैकेट के चंगुल से 39 लड़कियों को मुक्त कराया। उन्होंने मंगलवार रात दिल्ली पुलिस की मदद से इस योजना को अंजाम दिया। पहाड़गंज इलाके से छुड़ाई गई इन लड़कियों को नेपाल से यहां वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेलने के लिए लाया गया था।

इसे भी पढ़ें: भगवान कृष्ण के बाद अब भोले के अवतार में आए तेजप्रताप, देखें वीडियो

कई दिनों से बंद कमरे में कैद थीं लड़कियां

पुलिस के मुताबिक इन लड़कियों को पिछले कुछ दिनों से घर में बंद रखा गया था और उन्हें जल्द ही तस्करी के जरिए खाड़ी देशों में भेजा जाने वाला था। उन्होंने पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि इन महिलाओं को आश्रय गृहों में भेजा जाएगा और उन्हें वापस भेजने के लिए नेपाली दूतावास से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन लड़कियों को जहां रखा गया था, वहां से 68 पासपोर्ट बरामद किए गए जिनमें से सात भारतीय पासपोर्ट हैं।

इसे भी पढ़ें: सुखे की समस्या को लेकर बिहार सरकार ने की बैठक, लेकिन अब पैदा हुए बाढ़ के हालात

आपको बता दें कि, इससे पहले भी स्वाति मावीवाल ने मंगलवार शाम वसंत विहार पुलिस थाना क्षेत्र से 18 महिलाओं को छुड़ाया था। इनमे से 16 महिलाएं नेपाल की थी।

इसे भी पढ़ें: 14 अगस्त से पहले पाकिस्तान की पीएम पद की गद्दी संभालेंगे इमरान