पटना में खुला बीपीओ,घटेगी बेरोजगारी!

by TrendingNews Desk

टाटा कंसलटेंसी सर्विस ने पटना में पूर्वी भारत का सबसे बड़ा कॉल सेंटर खोला है|केंद्रीय आईट और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में टीसीएस के पहले बीपीओ का उद्घाटन किया|फिलहाल इस बीपीओ की क्षमता एक हजार है जिसे बढ़ाकर 1900 की जाएगी|इस मौके पर बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार के लिए ये तो महज एक शुरुआत है आगे और भी बीपीओ पटना में खोले जाएंगे|उन्होंने कहा कि फिलहाल पटना में छह और कॉल सेंटर खुलने के साथ दरभंगा,मुजफ्फरपुर और दलसिंहसराय में कॉल सेंटर खोलने की योजना है|इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर की मदद से कई काम किए जा रहे हैं|इस मौके पर रविशंकर प्रसाद ने मंच पर गया की रहने वाली बैजयंती देवी को भी बुलाया और कहा कि बैजयंती की वजह से आज बोधगया के कई घरों में महिलाएं कंप्यूटर पर काम कर रही हैं|

वहीं टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन ने कहा कि देश की कुल आबादी का 65 फीसदी हिस्सा युवाओं का है और उसमें से आधे 25 साल से कम उम्र के युवा भी डिजिटली साक्षर हैं|ऐसे में 56 देशों में काम कर रही टीसीएस के जरिए बिहार के युवाओं को भी लाभ मिलेगा|